Sunday, April 12, 2015

वैधनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा

वैधनाथ ज्योतिर्लिंग की कथा एक बार राक्षसराज रावण ने हिमालय पर जाकर शिवजी की प्रसन्नता के लिये घोर तपस्या की और अपने सिर काट-काटकर शिवलिंग पर चढ़ाने शुरू कर दिये. एक-एक करके नौ सिर चढ़ाने के बाद दसवाँ सिर भी काटने को ही शिवजी प्रसन्न होकर प्रकट हो गये. उन्होंने उसके दसों सिर ज्यों-के-ज्यों कर दिये और फिर वरदान मांगने को कहा. रावण ने लंका में जाकर उस लिंग को स्थापित करने के लिये उसे ले जाने की आज्ञा मांगी. शिवजी ने अनुमति तो दे दी, पर इस चेतावनी के साथ कि यदि मार्ग में इस पृथ्वी पर रख देगा तो वह वहीं अचल हो जाएगां अंतोगत्वा वहीं हुआ. रावण शिवलिंग लेकर चला, पर मार्ग में यहा चिताभूमि में आने पर उसे देव प्रेरणा से लघुशंका निवृत्ति की आवश्यकता हुई और वह उस लिंग को एक अहीर को थमा लघुशंका-निवृत्ति के लिये चला गया. जो अहीर का बालक था वे साक्षात् गणेश भगवान थे जो अहीर बनकर गौओं को लेकर रावण के सामने आ गए. और रावण के जाते ही अहीर बने गणेश जी ने शिवलिंग भूमिकर रख दिया. बस, फिर क्या था, लौटने पर रावण पूरी शक्ति लगाकर भी उसे न उखाड़ सका और निराश होकर मूर्ति पर अपना अंगूठा गड़ाकर लंका को चला गयां. इधर ब्रह्मा, विष्णु आदि देवताओं ने आकर उस शिवलिंग की पूजा की और शिवजी का दर्शन करके उनकी वहीं प्रतिष्ठा की और स्तुति करते हुए स्वर्ग चले गये. यह वैद्यनाथ-ज्योतिर्लिग महान् फलों का देनेवाला है. — The legend of vaidhnath jyotirling
Once the rakshsaraj Ravana pleased for visiting the Himalayas by Sivaji realised how astute of an austerity and cut your head-start on the shivling by galvanization. One by one after nine head the cutting head is also one galvanization Sivaji realised how astute have appeared pleased. He then gave a slight head-of-dason as tax and then boon to ask.
Ravana in Lanka, the penis to move him to install the order sought. Shivjii permission so granted, but with the warning that if the path on this earth will keep it there was antogatva there be jaegan real estate.
On the way, but running with Ravana shivling here are chitabhumi in retirement attending to her needs and dev motivation that retirement-bound to a penis ahir went for attending. What about the children they were God Ganesha ahir which took Ravana as ahir moved in front of the gauon.
And are only became ahir Ravana Ganesh-ji, put bhumikar shivling. Just, what was then, return with him could not uproot the entire Ravana power and frustrated and walked to his thumb on the statue gadakar Lanka gayan.
Here come the gods Brahma, Vishnu, worshipping shivling etc. and where their reputation by the philosophy of Sivaji realised how astute and praise while heaven gone. This is the great giver of fruits vaidyanath-jyotirlig.

No comments:

Post a Comment