ज्यादातर लोग प्लास्टिक की बोतल से पानी पीते हैं। चलन जो है। आप भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं, तो अब सेहत के लिए प्लास्टिक की बोतल कितनी खतरनाक है, यह जरूर जान लें। यह जानने के बाद आप कर लेंगे प्लास्टिक की बोतल से तौबा...
प्लास्टिक की बोतल में कई नुकसानदेह केमिकल होते हैं, जो गर्म होने पर रिसकर पानी में मिल जाते हैं। ये खतरनाक केमिकल सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं। कैंसर, कब्ज और पेट संंबंधी कई बीमारियों के अलावा कई अन्य नुकसान हैं इन बोतलों के।
कैंसर
एक रिसर्च में यह सामने आया है कि प्लास्टिक के बोतल और कंटेनर के इस्तेमाल से कैंसर हो सकता है। हवाई के कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर एडवर्ड फुजीमोटो ने प्लास्टिक और कैंसर पर काफी शोध किया है। उनका कहना है कि प्लास्टिक के बर्तन में खाना गर्म करना और कार में रखे बोतल का पानी कैंसर की वजह हो सकते हैं। उनका कहना है कि कार में रखी प्लास्टिक की बोतल जब धूप या तापमान की वजह से गर्म होती है तो प्लास्टिक में मौजूद नुकसानदेह डाइऑक्सिन का रिसाव शुरू हो जाता है। ये डाइऑक्सिन पानी में घुलकर हमारे शरीर में पहुंचता है। डाइऑक्सिन कोशिकाओं पर बुरा असर डालता है। इसकी वजह से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
दिमाग कमजोर
प्लास्टिक की बोतल में प्रयोग की जाने वाली बाइसफेनोल ए के कारण दिमाग के कार्यकलाप प्रभावित होते हैं। इससे समझने और याद रखने की शक्ति कम होने लगती है। कनाडा की एक रिसर्च टीम के अनुसार प्लास्टिक के कंटेनर बनाने के उपयोग में लिया जाने वाला बाइसफेनोल ए दिमाग के लिए हानिकारक है और इसके सेवन से आगे चलकर अल्जाइमर्स हो सकती है।
कब्ज और पेट में गैस
बाइसफेनोल ए के कारण पेट पर भी बुरा असर पड़ता है। बीपीए रसायन जब पेट में पहुंचता है, तो पाचन क्रिया प्रभावित होती है। इससे खाना अच्छी तरह नहीं पचता और कब्ज और पेट में गैस की समस्या हो जाती है।
गर्भपात होने का खतरा
वे महिलाएं जिन्हें प्रेगनेंट होने में परेशानी उठानी पड़ी है या जिनका पहले भी मिसकैरेज हो चुका है, उन्हें प्लास्टिक की बोतल से ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए। यह पुरुषों में स्पर्म काउंट कम करता है। हैरत होगी यह जानकर कि प्लास्टिक के रसायन से पुरुषों में यौन आकर्षण कम होने का पता लगाया गया है। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि खाद्य पदार्थों के पेकेजिंग में पाए जाने वाले रसायन से यह समस्या उठ खड़ी हुई है। विस्फेनोल रसायन का उपयोग प्लास्टिक में कड़ापन लाने के लिए किया जाता है। यह दुनिया में ज्यादा तैयार होने वाले रसायनों में है। विस्फेनोल का उपयोग बेबी बोतल, सीडी कवर, खाद्य और पेय पदार्थों की पैकेजिंग आदि में होता है।
No comments:
Post a Comment