Monday, April 6, 2015

। खुशियों की तालाश में।

। खुशियों की तालाश में।
सब खुश रहना चाहते है ।सभी के लिए खुसिओन के मायने अलग अलग है । सभी का रास्ता अलग अलग है पर मंजिल एक ही है । खुश रहना है ।
पर कैसे खुश रहे है ?
अगर आपके दिल में दया है और आप दुसरो की मदद करते हो तो आपको खुशियाँ मिलेगी ।
पर अगर आप स्वार्थी हो ओर्ब्सिर्फ़ अपने आप से मतलब रखते हो तो आपको सिर्क श्रण भर की ख़ुशी ही हाथ आएगी ।
मेरे अनुसार अगर आपको सच में हमेशा खुश रहना है तो आपके अन्दर सब लोगो की मदद करनी चाहिए । अच्छे कर्म करने चाहिए । आप जितना मदद करोगे आप उतना ही खुश रहोगे ।
एक बार कोशिश करो , इसे अपने Life में experience करो
की आप मदद करोगे दुसरो के , तो शायद आपको शुरू में परेशानी आ सकती है पर ये बात याद रखियेगा की आपको जितनी बड़ी शुरू में परेशानी आएगी , आपको उतनी बड़ी ख़ुशी मिलेगी ।

No comments:

Post a Comment