महिला तथा बालिका विकास मंत्रालय बालिकाओं के कल्याण तथा विकास के लिए कई योजनाएं लागू कर रहा है। पायलट रूप में 7 राज्यों में वर्ष 2008-09 से ‘धनलक्ष्मी’- नामक एक योजना का क्रियांवयन किया जा रहा है, जिससे बालिकाओं को खास स्थिति में नकद स्थानान्तरण की सुविधा का लाभ प्राप्त होती है।स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी स्कूलों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी एक केन्द्र प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक और भौगोलिक कारणों से पिछड़े छात्र-छात्राओं के बीच डिजिटल डिवाइड को कम करना है|राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RSMA) का उद्देश्य है माध्यमिक शिक्षा– कक्षा 8 से 10 तक, विस्तारित करना तथा उसका स्तर सुधारना। इस उद्देश्य को ध्यान में रख इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।संवैधानिक प्रावधान इस लेख में भारत में रहने वाले बच्चों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा बनायीं गयी नीतियों का उल्लेख है|ब्लॉक स्तर पर 6000 मॉडल स्कूल की स्थापना देश में उच्च गुणवत्ता वाले स्कूलों की संख्या बढाने के विषय में चर्चा इस लेखमें की गयी है|सर्व शिक्षा अभियान सर्व शिक्षा अभियान जिला आधारित एक विशिष्ट विकेन्द्रित योजना है। इसके माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण लक्ष्य को प्राप्त करना निर्धारित किया गया है।बालिका शिक्षा इस लेख में भारत सरकार द्वारा बालिका शिक्षा पर जोर देने के लिए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना का उल्लेख है|शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए शिक्षा समाज में प्रचलित धारणा की शारिरिक और मानसिक रूप से विकलांग बच्चे शिक्षा पाने के अधिकारी नहीं है, पर एक राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में सच्चाई को उजागर करता हुआ यह लेख है|झारखण्ड में शिक्षा की योजनायें इस खंड में झारखण्ड में शिक्षा में राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी है|इन्सपायर-विज्ञान के अध्ययन की एक प्रेरणा इस भाग में छात्रों को विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई इंसपायर योजना की जानकारी दी जा रही है।प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी योजनायें इस भाग में प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी हुई शिक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है
No comments:
Post a Comment